बाइक पर आया हार्ट अटैक!
गिरकर हुआ बेहोश!
मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर भभौली गांव के समीप आज शनिवार को सुबह बाइक से छपरा जा रहे एक ब्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह बीच सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। घटना से हतप्रभ बाइक चालक मेराज नामक युवक स्थानीय निवासी मंजीत सिंह समाजसेवी की सहायता से बेहोश पड़े ब्यक्ति को सड़क से उठाकर पहले किनारे किया तथा बाद में एम्बुलेंस की सहायता से उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालाँकि इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।
मृतक अब्दुल करीम उर्फ नन्हे राय (उम्र 40 वर्ष) सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना के राजपुर गांव निवासी गोरख राय का पुत्र बताया जाता है। बाइक चालक मेराज ने बताया कि शनिवार की सुबह सांस लेने में हो रही परेशानी का इलाज कराने अपने चाचा अब्दुल करीम को लेकर वह छपरा जा रहा था। इसी बीच ताजपुर से आगे बढ़ने पर मरीज अचानक जोर जोर से हांफने लगा तथा भभौली गांव के सामने बाइक से लुढ़ककर गिर पड़ा तथा बेहोश हो गया। बाद में इलाज के क्रम में अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रोते बिलखते पहुँचे परिजन शव को लेकर रघुनाथपुर चले गए।