पुलिस ने सीएसपी लूट का किया खुलासा! तीन गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिवान में हुए एक सीएसपी से 46 हजार रुपये की लूट की घटना के मामले में तीन लुटेरों को सिवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिवान पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 18 अप्रैल को तीन लुटेरों ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोड़ा मठिया गांव स्थित ग्रामीण बैंक के सीएसपी सेंटर से हथियार के बल पर 46 हजार रुपये लूट लिए थे, जिसके बाद पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर उन तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से हथियार व गोलुयों के साथ लूटी गई रकम में से 11 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान सारण निवासी मणि भूषण सिंह, जनता बाजार निवासी विक्रम कुमार और अनुराग सिंह के रूप में हुई है।
सिवान एसपी ने ने एक प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरों के पास से हथियार, लूट की मोटरसाइकिल व लूट की रकम में से कुछ पैसे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोलियां, एक मैगजीन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही घटना के वक्त पहने गए कपड़ों में एक टी-शर्ट और गमछा, चाकू और लूटी गई रकम में से 11 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।