छपरा की मेयर राखी गुप्ता मुश्किल में! जा सकती है कुर्सी!
सारण (बिहार): बिहार में चुनाव आयोग के अनुसार पंचायती चुनाव लड़ने वालों के लिए मुस्किले तो बढ़ ही गयी है। अभी हाल के एक मामला जोर पकड़ लिया है जिसमें छपरा की मेयर राखी गुप्ता की मुस्किले बढ़ गयी है। छपरा की मेयर राखी गुप्ता पर 3 संतान होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें 4 मई को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। पूर्व मेयर सुनीता देवी ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी थी।
ऐसा माना जाता है कि यदि पूर्व मेयर सुनीता देवी का छपरा मेयर राखी गुप्ता के ऊपर लगाया गया आरोप सही पाया गया तब राखी गुप्ता की कुर्सी जा सकती है।
छपरा की पूर्व मेयर सुनीता देवी ने बताया था कि राखी गुप्ता दो से अधिक बच्चों की माँ होने के बावजूद निर्वाचन आयोग से जानकारी छिपाई और मेयर का चुनाव लड़ी वहीं उनके पति वरुण प्रकाश अब बता रहे हैं कि उन्होंने अपने तीसरे बेटे को दत्तक पुत्र के रूप में दूसरे व्यक्ति को दे दिया है। इस संबंध में कागजात भी बनाए गये है जिसमे बच्चे के पिता वरुण प्रकाश और माता राखी गुप्ता समेत दो गवाहों का भी साइन है। इस मामले में जो रिपोर्ट डीएम और एसडीओ ने निर्वाचन विभाग को भेजा है, जिसमें राखी गुप्ता के तीन संतान होने का जिक्र है। इस मामले में 24 मार्च और 13 अप्रैल को सुनवाई हो चुकी है। अब इस मामले पर सुनवाई 4 मई को होगी।