आंधी में गिरा बिजली का तार, युवक की मौत! पोस्टमार्टम पर हुआ विवाद!
दानापुर/पटना (बिहार): दानापुर दियारा में शुक्रवार की रात आई आंधी तूफान में एक युवक की मौत हो गयी। मौत का कारण आंधी तूफान में छत पर गिरे बिजली का तार बताया जाता है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को एक बिजली का तार टूटकर घर की छत पर गिर गया था। रात में जब बिजली आई तो छत पर गये युवक कमलेश कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के पश्चात परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने के लिए छपरा ले जाने की बात कह मना कर दिया। इसी बात पर लोग भड़क गए। पोस्टमार्टम कराने के लिए शव घंटों तक दानापुर अनुमंडल अस्पताल में ही पड़ा रहा। उत्पन्न विवाद को देख दानापुर अनुमंडलाधिकारी को बीच में आना पड़ा। सांसद रामकृपाल यादव की पहल पर दानापुर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप सिंह के आदेश से पोस्टमार्टम करायी गयी। तब जाकर गुस्साए लोगों गुस्सा शांत हुआ।
पानापुर के मुखिया सुभाष यादव ने बताया कि बचपन से लेकर आज इलाज कराने दानापुर अस्पताल आते रहे हैं। छपरा जिला में पानापुर को शिफ्ट कर देने की वजह से अब पोस्टमार्टम कराने के लिए 60 किलोमीटर दूर छपरा जाना होगा।