सरपंच धीरज साह रहस्मय ढंग से लापता!
हो रही है तरह तरह की चर्चाएं! अनहोनी की आशंका!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के स्थानीय डूमरी पंचायत के सरपंच धीरज कुमार साह के लापता होने की खबर एक अबूझ पहेली बन कर हवा में तैर रही है। कथित रूप से लापता सरपंच धीरज कुमार साह के पिता धनेश साह ने बताया कि उनका पुत्र डुमरी पंचायत का सरपंच धीरज प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम खाना खाकर दियारे में अपने परवल की खेती की देखरेख के उद्देश्य से मचान पर सोने चला गया। सोमवार की सुबह घर नही लौटने पर उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। उसके बाद काफी खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नही मिल सका है। परिजन सरपंच की हत्या कर शव को सरयू नदी में बहा दिए जाने कि आशंका जता रहे हैं। जबकि कुछ ग्रामीण दबी जुबान से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि रविवार की रात सरपंच जहरीला पदार्थ खाकर अचेत हो गया था। प्रेम प्रसंग में जहरीला पदार्थ सेवन की चर्चा हो रही है। कई ग्रामीणों ने अपना नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि परिजनों द्वारा सरपंच के शव को सरयू नदी में बहा दिया गया है। यह अफवाह है कि सच इसकी पुष्टि नही हो पा रही है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा माँझी थाना में सम्भावित इस सनसनी खेज घटना के सम्बंध में किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज भी नही कराई गई थी।