बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहा है त्रिदिवसीय क्लास!
दी जा रही है योग, अध्यात्म व नैतिकता की शिक्षा!
बेतिया (बिहार) 3 अप्रैल से शाम 4 बजे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू किया गया है त्रिदिवसीय क्लास, जिसमें बच्चों को दी जा रही है योग, अध्यात्म और नैतिकता की शिक्षा, जूमएप्प के माध्यम से, बिल्कुल निःशुल्क।
भाग दौड़ के जीवन में जहाँ अभिभावक बच्चों के लिए पूरा वक्त नहीं निकाल पाते, वहीं बच्चें गलत दिशा में मोबाइल और टेलीविजन के माध्यम से बढ़ते चले जा रहें है, जिससे हमारे कल के समाज पर पड़ेगा बुरा प्रभाव। अतः जरूरी है बीच -बीच में बच्चों के लिए ऐसे क्लास की व्यवस्था की जाए जिसमें बच्चों को भारतीय व अध्यात्मिक संस्कार दिए जाए। जहां बच्चें अपने बडों का आदर सत्कार करे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए "नैतिकवान बनने का सफर" के माध्यम से बीच बीच में ऐसे क्लास की व्यवस्था की जाती है।
इस क्लास में बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावक भी शामिल रहे। आनन्दमार्ग के वरिष्ठ आचार्य गुणीन्द्रानन्द अवधूत जी ने बच्चों को अध्यात्मिक दिशा में अग्रसर होने की प्रेरणा दी तो वही आनन्द मार्ग की L.F.T. (लोकल फुल टाइमर) व्यंजना आनन्द 'मिथ्या ने बच्चों की क्लास ली, जिसमें आरव देव, सास्वत आर्या, अतुल्य आर्या, रिषभ देव, गायत्री, निशा सिंह, जागृति श्रीवास्तव, मेघवर्णा आनन्द, वानी परसाई, बानी परसाई, विराज, बबली, कमला सिंह, सुभांजली, सुंदर कुमारी, मनीषा बजाज, समृद्धि वर्मा अपने छोटे भाई व अभिभावक के साथ शामिल थे। आखिरी दिन बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।