सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के डुमरी में DPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज मंगलवार को खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, घोरहट पंचायत के BDC प्यारे अंगद, मंटू यादव, संतोष साह व अभिषेक ने मैच का विधिवत उदघाटन किया। वही डुमरी के खेल के मैदान में फाइनल मैच में दोनो टीम डुमरी की ही खेली, जिसमे एक टीम ने पहली पारी में 14ओभर में 171 रन बनाई तो दूसरी टीम मात्र 13 ओभर में 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई।विजेता टीम को मुख्य रूप से प्यार अंगद ने कप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।