सारण: दहेजरहित शादी समारोह में एक दूजे के हुए बलिंद्र व पुष्पा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में आज रविवार को आयोजित दहेजरहित शादी समारोह में एक दूजे के हुए बलिंद्र व पुष्पा।
बताते चलें कि मन्दिर परिसर के मंडप में आरा के बड़हरा प्रखण्ड निवासी राधेश्याम बीन की पुत्री पुष्पा कुमारी तथा सिवान जिले के मौलानापुर निवासी मोहन साहनी के पुत्र बलिंद्र साहनी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई। दोनों पक्षों से दर्जनों की संख्या में पहुँचे बराती और घराती महिला पुरुषों ने शादी समारोह में शिरकत की तथा लजीज भोज का भी लुत्फ उठाया। मौके पर संत रामप्रिय दास संत रामसेवक दास समेत अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।