सनराइज कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा में किया धमाल!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के बरहनी स्थित विवेक सर के द्वारा संचालित सनराइज कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा में धमाल किया है। मैट्रिक का रिजल्ट आते ही कोचिंग के बच्चे झूमने लगे और एक दूसरे को मिठाईयाँ बांटने लगे। कोचिंग के शिक्षक विवेक सर के अनुसार कुमारी अनामिका, (पिता कुमार रजनीश) 411 अंक 82.2%, सिमरन कुमारी 12th (पिता किशोर कुमार) 381 अंक 76.2%, तनिष्क कुमारी 12th (पिता राम रतन राम) 357 अंक 71.4%, नेहा कुमारी (पिता प्रभु सिंह) 398 अंक 79.6%, रूबी कुमारी (पिता लाल बाबू चौधरी) 380 अंक 76%, आयुष शर्मा (पिता तारकेश्वर शर्मा) 377 अंक 75.4%, मुस्कान कुमारी (पिता उमाशंकर) 349 अंक 69.8%, निशु कुमारी (पिता भीम सिंह) 346 अंक 69.2%, रंजीत कुमार (पिता रामाशीष सिंह) 331 अंक 66.2%, सोनी कुमारी (पिता मनोज शर्मा) 324 अंक 64.8%, अर्जुन् कुमार 312 अंक 62.4% के साथ अपने परिवार का नाम किया है।