पत्नी की मौत के पश्चात दुधमुंही बेटी को पेट से बांध जिंदगी से लड़ता कमलेश!
बलिया (उत्तरप्रदेश): दोकटी थाना क्षेत्र के चिरंजी छपरा गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश वर्मा की कहानी। एक ऐसी कहानी जो सबको भाव विभोर कर देती है। अपनी पत्नी के मौत के पश्चात मात्र सवा साल की बेटी की माँ भी खुद है। पालन पोषण के लिए बेटी को खुद से बांध कर ऑटो रिक्शा चलाता है। सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में छुपा है एक दर्द जो आंख से आंसू बहाने पर कर देता है मजबूर।
बताया जाता है करीब छह माह पहले उसकी पत्नी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। पत्नी के साथ छोड़ने के बाद भी कमलेश ने हिम्मत नहीं हारी। करीब सवा साल की दुधमुंही बच्ची के पालन-पोषण व घर का खर्चा चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। कमलेश ई-रिक्शा चलाते वक्त अपनी बच्ची को पेट पर बांधे रहते हैं।
ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है यह बच्ची उसके तीसरे पत्नी से है। पहली पत्नी आपसी मामूली विवाद के कारण बच्चों को लेकर दिल्ली रहती है। दूसरी पत्नी से भी तलाक हो चुका था। तीसरी पत्नी की ट्रेन से गिर कर मौत हो चुकी है। भीषण दुख का पहाड़ गिरने के बावजूद वह हिम्मत नही हारा व जिंदगी से लड़ता ऑटो रिक्सा पर कही भी दिख सकता है।
हालांकि, जिला प्रशासन ने कमलेश की दुख भरी दास्तान सुन हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।