प्रतिभा रत्न अवार्ड से सम्मानित होगें बिहार के सैकड़ों छात्र! मेलोड्रामा
मेधावियों के हौसले को पंख देने के लिए प्रतिभा रत्न अवार्ड का होगा आयोजन!
सारण (बिहार): मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी, नई दिल्ली हौसला द्वारा प्रतिभा रत्न अवार्ड 30 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एंव खेल मंत्री माननीय जितेंद्र राय रहेंगे। सम्मान समारोह में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले बिहार के अलग अलग जिले से सैकड़ों मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मेलोड्रामा वेल्फेयर सोसाइटी जो पिछले 6 सालों से कला, संस्कृति और शिक्षा के विकास के लिए अनेक कार्य करती आ रही है, में 'हौसला' एक मुहिम की शुरुआत की गयी है जिसका मकसद समाज के विकास में कार्य कर रहे लोगों/बच्चों और संस्थाओ को एक मंच देकर संमानित करना है। प्रतिभा रत्न अवार्ड -2023 को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में प्रोग्राम क्वाडिनेटर अर्जुन सिंह ने कहा कि सारण में दुसरी बार बड़े पैमाने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में शिक्षाविद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में ई.विजय राज, अभिषेक कुमार, रामबाबू कुमार सिंह, शिबू कुमार, अभिषेक आनंद, प्रिया गुप्ता मौजूदगी थी।