सोनपुर पीएनबी बैंक में लूट का हुआ खुलासा!
लूट की रकम व हथियार के साथ 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट और 2 पुलिस वालों की हत्या के मामले में सारण पुलिस को मिली सफलता। 5 आरोपियों सहित लूट की रकम में से 50 हजार बरामद, एक हथियार की भी हुई बरामदगी।
इसी 13 अप्रैल को सोनपुर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से दिनदहाड़े अपराधियो ने 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मार बैंक कर्मियों से हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूट फरार हो गए थे। उस घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक ने एक एसआईटी का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का आदेश दिया था, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवम अन्य इनपुट के बाद पुलिस ने लूट और हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिया, साथ ही एक हथियार भी जब्त किया।
आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला ने मीडिया को बताते हुए कहा है कि उस घटना में लखीसराय के रहने वाले गिरोह का काम था, जिसका मास्टर माइंड अभी कोलकाता के जेल में बंद है।