सारण: जब बुजुर्ग किसान ने पहनाया जयमाल... लोग देखते रह गए!
फिर छक कर लोगों ने खाया खाना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण देखने को मिला एक बुजुर्ग किसान की अद्भुत शादी। दरअसल माँझी के दुर्गापुर निवासी एवम किसान दंपत्ति उद्धव सिंह एवम प्रभा देवी की शादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उनके आवासीय परिसर में उनके पुत्रों द्वारा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया था। रविवार को शुरू अखण्ड अष्टयाम का समापन सोमवार को हुआ। तत्पश्चात गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विवाह में होने वाली तमाम रस्म अदायगी के साथ जयमाला का भी व्यवस्था किया गया। वहीं दोनो की जोड़ी को देख लोग गदगद हो रहे थे। किसान दम्पत्ति के एक दूसरे के बीच 50 वर्षों तक चला आ रहा प्यार गांव ज्वार के अन्य लोगों के लिए एक मिसाल बना हुआ है।
मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों तथा रिश्तेदारों ने दम्पत्ति को अपना आशीर्वाद दिया। मौके पर आयोजित प्रीतिभोज में लोगों ने छक कर भोज का भी लुत्फ उठाया। दम्पत्ति के पुत्र भीम सिंह ने बताया कि उनके चारों पुत्रों के अलावा पुत्रवधु तथा नाती पोते भी समारोह में बढ़ चढ़कर आगंतुकों की आवभगत में लगे रहे।
उक्त मौके पर आयोजित अखण्ड अष्टयाम के समापन पर गायक वरुण कुमार उर्फ लाल बाबा ने भजन सोहर चैता तथा विवाह गीत गाकर भरपूर वाहवाही लूटी। गायकों को रुपयों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। परिजनों ने बताया कि किसान दम्पत्ति के एक दूसरे के बीच 50 वर्षों तक चला आ रहा प्यार गांव ज्वार के अन्य लोगों के लिए एक मिसाल बना हुआ है। उनका सुखद दाम्पत्य जीवन आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।