सारण: मद्य निषेध विभाग की टीम ने पियक्कड़ों को दबोचा! कुछ फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मद्य निषेध विभाग की टीम ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर नंदलाल सिंह कालेज के आस-पास छापेमारी कर आधा दर्जन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि मद्य निषेध विभाग की टीम क्षेत्र में निकली हुई थी तभी गुप्त सूचना मिली कि जैतपुर कालेज के आस-पास कुछ पियक्कड़ दारू व ताड़ी पीने के लिए जुटे हुए हैं। इसी आधार पर मद्य निषेध विभाग की पुलिस ने छापेमारी कर मौके से आधा दर्जन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जबकि कुछ पियक्कड़ भाग निकलने में सफल रहे!