सारण: एटीएम काट 33 लाख रुपये ले भागे अपराधी! पुलिस के पकड़ से बाहर!
सारण (बिहार): बिहार के छपरा जिले में मशरक थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर 33 लाख रुपये आराम से लूट ले गये है। इस घटना की जानकारी पुलिस को सुबह 8 बजे लोगों ने दी। बताया जाता है कि एटीएम मशीन वाले कमरे में लगे शटर के दोनों ताले गैस कटर से काटने के बाद चोरों ने एटीएम के मशीन को गैस कटर से काटा और उसमें रखें सारे रुपए लेकर चले गए।
सारण के एसपी ने इस चोरी की पुष्टि की है। घटना के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सूचना के पश्चात घटनास्थल का डीएसपी ने मुआयना किया है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैश डालने वाली एजेंसी ने मशरख नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 24 लाख रुपये डाले थे। पहले से भी बड़ी रकम एटीएम में मौजूद थी, जिस पर चोरों की बुरी नजर पड़ गई थी। एटीएम जिनके घर में लगा हुआ है, वो भी घर से बाहर गए हुए थे और लौटने पर उन्हें घटना का पता चला कि एटीएम के शटर को काट कर चोरों ने एटीएम चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।