डॉ प्रभुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. हरिबल्लभ मिश्र विजयी!
सारण (बिहार) सवांददाता वीरेश सिंह: डॉ प्रभुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव संपन्न। डॉक्टर प्रभुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नागेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुए शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में निर्विरोध रूप से प्रो. हरिबल्लभ मिश्र को शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चुन लिया गया। जानकारी के अनुसार समय सीमा के अंदर दो शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपना नामांकन करवाया था। वही आज चुनाव के दिन महज एक प्रत्याशी ही नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित हो सके जबकि दूसरे प्रत्याशी अनुपस्थित पाए गए। इस स्थिति में डॉ हरीवल्लभ मिश्र को निर्विरोध रूप से शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चुनाव कर लिया गया।
वहीं दूसरी ओर निर्धारित समय के अंतर्गत दान दाता के रूप में कुल देवता डॉ प्रभुनाथ सिंह की धर्मपत्नी रुकमणी देवी के कागजात जमा करने पर उन्हें भी सदस्य के रूप में चुना गया। अतः डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार उनका एकमात्र नाम शासकीय निकाय के सदस्य के रुप में सम्मिलित भी कर लिया गया। इन दो नामों के साथ विश्वविद्यालय द्वारा शामिल कर लेने पर कुल 6 सदस्य शासी निकाय में हो जाएंगे।
वहीं विजयी घोषित होते ही प्रोफेसर हरीवल्लभ मिश्र ने कहा कि अब मुझ पर दायित्व अधिक हो गया है। अब महाविद्यालय के विकास की गति में तेजी आएगी तथा शिक्षकों का जो वेतन अवरुद्ध है उसे त्वरित निदान करते हुए उसे दिलाने की कोशिश की जाएगी।
उक्त अवसर पर डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह प्राचार्य, विवेकानंद तिवारी -(परीक्षा नियंत्रक), डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ उदय प्रताप सिंह, डॉक्टर संजय कुमार डॉक्टर राकेश रंजन, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कमला सिंह, प्रोफेसर एनके वर्मा, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, श्री विशाल कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह, राम बिहारी सिंह, जय प्रकाश सिंह, अजय कुमार ओझा, मोहन सिंह, रामाकांत सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, हरी चौधरी, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, श्रीमती झालर, जामा मांझी, किताब उद्दीन, मुन्ना, पवन सिंह, सुरेश बासफोर आदि उपस्थित थे।