बिग ब्रेकिंग: बघौना में लगी भयंकर आग! आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास!
सिवान (बिहार): बिहार में अग्निदेव का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आज भी सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के बघौना गांव के बदली कुंवर टोला में आज सोमवार को करीब 11 बजे दोपहर में आग का कहर देखा गया, जहां बदली कुँवर टोला के दोनों तरफ भयंकर आग लग गयी है, जिसमे भूसा और सैकड़ो गेंहू के बोझे जल कर राख हो गए।
घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि सर्वप्रथम बघौना गांव के पूर्व मुखिया त्रिवेणी सिंह के भूंसा में आग लगी, फिर वहां से चिंगारी निकलकर अलग-अलग जगहों पर लगी, जिसके कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल, सिसवन पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा करीब पाँच घन्टो के कड़ी मसक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया।