प्यारे अंगद सारण जिला भाजपा अनुसूचित जन जाति के अध्यक्ष मनोनीत! मिलने लगी बधाईयाँ!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्यारे अंगद को सारण जिला भाजपा अनुसूचित जन जाति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसको लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सूचना प्रेषित की गई है। वहीं सूचना मिलते ही अध्यक्ष प्यारे अंगद को बधाईयां मिलनी शुरू हो गयी है। इस अवसर पर प्यारे अंगद ने जिला अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो हमे जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं जरूर पूरा कर दिखाऊंगा।