एकलव्य गुरुकुल क्लासेज के बच्चों ने लहराया परचम!
सारण (बिहार): जिले के इसुआपुर के एकलव्य गुरुकुल क्लासेज के बच्चों ने लहराया परचम! मैट्रिक का परिणाम आते ही घर सहित पूरें गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि मैट्रिक परीक्षा में अंकित कुमार 316 अंक, श्रेया कुमारी 316 अंक, नीरज कुमार 313 अंक, हर्ष कुमार 307 अंक, आयुष कुमार 274 अंक, प्रभात कुमार 208 अंक, रागनी कुमारी 188 अंक लाकर अपने कोचिंग, गांव व जिला का नाम रोशन किया है। कोचिंग के संचालक रोमियो विद्यार्थी सर सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।