टैलेंट डेवेलोपमेन्ट कोचिंग सेन्टर फीरोजपुर के बच्चों ने लहराया परचम।
सिवान (बिहार) संवाददाता मो. फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर स्थित टैलेंट डेवेलोपमेन्ट कोचिंग सेन्टर के बच्चों ने लहराया परचम! मैट्रिक का परिणाम आते ही घर सहित पूरें गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि मैट्रिक इम्तिहान में फिरोजपुर निवासी मोहम्मद अज़ीम वारसी पिता कमाल अहमद अंक 433, मोहम्मद असद पिता मोहम्मद मोइनुद्दीन अंक 383, शाहिद शेख़ पिता गुड्डू हुसैन अंक 377, मोहम्मद समीर पिता नबिऊल हुसैन अंक 375, मोहम्मद कय्युम पिता अब्दुल कलाम अंक 372, सदफ नशिं पिता हाफिज मोहम्मद रउफ अंक 355, सुफिया खातुन पिता चुन्नू खान अंक 351 व अंजलि कुमारी पिता इंद्रदेप साह अंक 339 लाकर अपने कोचिंग, गांव व जिला का नाम रोशन किया है। आजाद सर सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।