बढ़ते अपराध को लेकर सारण पुलिस एलर्ट! चल रहा है सघन जांच अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के आदेशानुसार पूरे जिले में अपराधियों के धड़पकड़ हेतु सघन जांच अभियान तेज कर दिया गया हैं। इस दौरान दाऊदपुर थाना के एएसआई उमा चंद शर्मा द्वारा एकमा-ताजपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग किया गया। इस दौरान उनके टीम ने हेमलेट एवं कागजात सहीत डिक्की को भी खंगाला गया। वहीं उमा चंद शर्मा ने बताया कि यह जांच का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। उक्त मौके पर उनके जांच टीम में ध्रुप देव साह, वीर बहादुर सिंह इत्यादि दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
माँझी में भी चल रहा है जांच अभियान।
माँझी थाना के द्वारा चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में भी थाना क्षेत्र के नरवन पुल पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इस दौरान हेलमेट व कागजात के साथ डिक्की की भी की जा रही है जाँच। वहीं हेलमेट न होने पर युवाओं को सुरक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरूक। देखें यह एक खास वीडियो।