9.125 डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार!
रायसिंह नगर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: रायसिंह नगर में मादक पदार्थों को लेकर समेजा कोठी पुलिस की कार्रवाई। पुलिस ने दो आरोपियों से 9 किलो 125 ग्राम डोडा पोस्त बरामद। तस्करी में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त कार को किया जब्त। आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी बीकानेर व भागीरथ उर्फ भागी निवासी - 15 एच घडसाना को किया गिरफ्तार।