12वीं का रिजल्ट! बिहार बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें!
पटना (बिहार): बिहार के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का बेसब्री से है उनके परीक्षा परिणाम का इंतजार है। वही आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा आज परीक्षा परिणाम घोषित करने का ऐलान कर दिया गया है। इससे विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। श्री आनन्द किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।