श्री कृष्ण गौ सेवा समिति ने गौ सेवा में समर्पित की हरी सब्जियां!
जोधपुर (राजस्थान): श्री कृष्ण गौ सेवा समिति की तरफ से हर माह की तरह इस माह भी गौवंश हितार्थ हरी सब्जियां खिला कर व गौशाला में लापसी का सामान वितरित कर पुन्य प्राप्त किया। इस अवसर पर कामधेनु सेना मंडोर प्रभारी मेहुल गहलोत ने बताया की होली पर सब मिठाई खाते है और होली मनाते है तो क्यों ना इस बार हम भी गौ माता के साथ पुष्प की होली व उनको लापसी व हरी सब्जी खिला कर गौ माता की सेवा करें। गौ माता की सेवा मात्र से ही हर संकट ख़त्म हो जाते है। इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग बहादुर सिंह, अरविंद, दिवयानशु, सवाई, गर्वित (नगर प्रभारी) ने सहयोग किया।