सारण: भव्य होली मिलन समारोह में झूमे अतिथि, हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: होली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को माँझी के झांखडा टोला में एक भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह का विधिवत उदघाटन ताजपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सिंह ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने पारम्परिक होली को सामाजिक समरसता एवम भाईचारे का प्रतीक बतलाया।
वक्ताओं ने कहा कि पहले जिस ढंग से दरवाजे दरवाजे घूम घूम कर देवी देवताओं के नाम पर आधारित होली गीत गाने की परंपरा थी उसमें जबरदस्त ह्रास हुआ है। गायक अमरेश सिंह की मंडली ने फगुआ फगुई तथा सोहर आदि गाकर जबरदस्त धमाल मचाया। समारोह में पधारे एबीपीएसएस के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह तथा प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह भवानी ने भी पारम्परिक फगुआ गाकर स्रोताओं की वाहवाही लूटी। समारोह में उप प्रमुख मनोज सिंह, पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया अमरेन्द्र सिंह, प्रो जनार्दन सिंह, संत सिंह, प्यारे अंगद, जदयू नेता सुनील सिंह एवम निरंजन सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन अरुण सिंह फौजी ने किया तथा अतिथियों को अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित प्रीतिभोज में सैकड़ों ग्रामीण सम्मिलित हुए।