मुंबई से अपहरण किया गया दो वर्षीय बच्चा ऐशबाग स्टेशन से बरामद। दो युवती, बैग, मोबाइल इत्यादि भी रेलवे ने किया बरामद!
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश): रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 06 मार्च, 2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष/लखनऊ की सूचना पर उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल चौकी ऐशबाग व उप निरीक्षक/राजकीय रेलवे पुलिस चैकी ऐशबाग साथ स्टाफ द्वारा ऐशबाग स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20103 से मुम्बई से अपहरण किये गये 02 वर्षीय बच्चे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना-शिवाजीनगर, गोवंडी मुम्बई एवं पुलिस थाना-बाजार खाला लखनऊ को ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया।
06 मार्च, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती स्टाफ को बस्ती स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 01 पर 18 एवं 20 वर्षीय दो युवती संदिग्ध अवस्था में मिली। दोनों युवतियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु महिला पुलिस थाना बस्ती को सुपुर्द किया गया।
06 मार्च, 2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष/लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल चैकी बढ़नी स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 15010 से यात्री का छूटा एक बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल चैकी बढ़नी पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।
06 मार्च, 2023 को मण्डल सुरक्षा निरीक्षण कक्ष/वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल चैकी रसड़ा स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 15049 से यात्री का छूटा एक मोबाइल साथ में चार्जर प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल चैकी रसड़ा पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल साथ में चार्जर को उसे सुपुर्द किया गया।
06 मार्च, 2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष/वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 15160 से यात्री का छूटा एक बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।