होली और गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
/// जगत दर्शन न्यूज़
रेलवे प्रषासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 08, 15, 22, 29 मार्च, 15, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2023 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को 17 फेरों के लिये किया जा रहा है। इस गाड़ी के कासगंज एवं बदायूॅ स्टेषन पर आगमन एवं प्रस्थान के समय में निम्नवत् परिवर्तन किया गया है।
09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा यह गाड़ी कासगंज से 09.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09.00 बजे तथा बदायूँ से 10.01 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09.48 बजे छूटकर काठगोदाम पूर्व निर्धारित समय पर 14.30 बजे पहुँचेगी।
09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी काठगोदाम से पूर्व निर्धारित समय 17.30 बजे प्रस्थान कर कासगंज से 23.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.40 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल पूर्व निर्धारित समय 20.55 बजे पहुँचेगी।