ट्रेन से यात्रा करते है तो इन बातों को रखे याद!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
/// जगत दर्शन न्यूज़
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने रेल कर्मचारियों, अधिकारियों, रेलयात्रियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को होली की बधाईं एवं शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि ट्रेनों पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेंके। इससे लोको पायलट, गार्ड अथवा यात्री घायल हो सकते है। गाड़ियों एवं रेल परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि होली के अवसर पर चलायी जा रही होली विषेष गाड़ियों का उपयोग कर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें तथा किसी भी अपरिचित का दिया हुआ खाद्य पदार्थ स्वीकार न करें। इसमें जहर मिला हो सकता है। यात्रा टिकट सैदव रेलवे काउन्टर, आई.आर.सी.टी.सी. के बेवसाइट अथवा रेलवे के अधिकृत एजेन्ट से ही टिकट प्राप्त करें। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता के लिये रेलवे हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।