बनारस स्टेशन का हुआ निरीक्षण!
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): श्री अनिल कुमार खंडेलवाल, प्रमुख कार्यकारी निदेशक (गति शक्ति), रेलवे बोर्ड ने आज 07 मार्च,2023 को अपने दो दिवसीय दौरे में गाड़ी सं 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से प्रयागराज से रियर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए बनारस स्टेशन पहुँचे। बनारस स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मण्डलीय अधिकारियों के साथ उनका स्वागत करते हुए बनारस स्टेशन पर उपलब्ध सुख सुविधाओं समेत द्रुतगामी गति से गाड़ियों के परिचालन हेतु उन्नत रेलवे ट्रैक,हाई स्पीड कैमरे व सेंसर युक्त ब्लॉक हट एवं एल ई डी युक्त कलर लाइट सिगनलिंग व रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली का निरीक्षण कराया।
तदुपरान्त प्रमुख कार्यकारी निदेशक (गति शक्ति), रेलवे बोर्ड श्री अनिल कुमार खंडेलवाल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में वाराणसी मंडल पर चल रही गतिशक्ति से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं, विकास कार्यों एवं कार्यों की वर्तमान प्रगति का विवरण पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देखा और संबंधित संभागीय अधिकारियों से समीक्षात्मक परीचर्चा की और वाराणसी मंडल पर गाड़ियों की गति सीमा बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री राहुल श्रीवास्तव,चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह,चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (रेल विकास निगम लिमिटेड) श्री वी के शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पकंज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल एवं सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।
इसके उपरान्त श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने उत्तर रेलवे के वाराणसी जं एवं काशी रेलवे स्टेशनों पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग,यात्री सुविधाओं के विकास समेत परिचलनिक सुगमता के कार्यो का भी निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने गंगा नदी पर प्रस्तावित नए मालवीय ब्रिज प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य योजना आरेख का अवलोकन किया।