परिवार ने जताई आपत्ति तो प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे थाने! पुलिस ने करा दी शादी!
बेगूसराय (बिहार): मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल की घटना है। मंसूरचक के गणपतौल क्षेत्र के गुलशंकरी बाग टोला निवासी अजीत और कोमल एक दुसरे के पट्टेदार हैं, इसके बावजूद वे एक दुसरे से शादी करना चाहते थे। परिवार इस बात का विरोध कर रहा था, लेकिन दोनों को शादी करने की भी जिद्द थी। जब परिवार के लोग तैयार नहीं हुए तब दोनों मंसूरचक थाना पहुंच गए और थानाध्यक्ष को अपने बालिग होने का प्रमाण देते हुए शादी करने की इच्छा जाहिर की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों परिवार के परिजनों को बुलाया और दोनों की शादी कर देने की बात कही, लेकिन लड़का पक्ष इस बात के लिए तैयार नहीं हुए। अंत में पुलिस ने पहल करते हुए थाने के बाहर बने मंदिर में बिन मंडप, बिन बैंडबाजा और बिन बारात के ही ग्रामीण और लडकी पक्ष की मौजूदगी में अजीत और कोमल की शादी करवा दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। एक दुसरे से शादी करने की जिद्द करने लगे। कोमल अपने पिता के साथ युवक के घर पहुंच गई थी और शादी के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन अजीत के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद युवती अपने घर लौट आई और शुक्रवार की शाम अजीत को लेकर थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस को अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया और शादी कराने की गुहार लगाई। पुलिस के पहल करने पर भी लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुए तब समाज के द्वारा दोनों की शादी कराई गई। दोनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है जिसमें उनका कहना है कि वह दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी कर रहे हैं। उनके परिवार के लोगों को भी इससे कोई आपत्ति नहीं है।