एसपी मनोज सिंह बने धार के नए एसएसपी! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव के स्वर्गीय शिक्षक शिव यत्न सिंह के पुत्र मनोज सिंह मध्यप्रदेश के अलिराजपुर में पद पर पद स्थापित थे। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा पदोन्नति कर उन्हें मध्यप्रदेश के धार जिला में सीनियर एसएसपी बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
वहीं उनके छोटे भाई सह मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दिया कि बहुत ही कठिन परिश्रम कर मनोज भैया इस मुकाम पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ-जहाँ मनोज भैया का स्थानांतरण हुआ, वहाँ अपना एक अलग ही पहचान बनाए। एसएसपी मनोज सिंह को दूरभाष पर शुभकामना प्रेषित करने वालों का तांता लगा हुआ है।
बधाई देने वाले में पूर्व जिला परिषद सद्स्या मीना देवी के प्रतिनिधि नीरज सिंह, उदय नारायण सिंह, वीरेश सिंह, पत्रकार मनोज सिंह, शिक्षक नेता बी के भारतीय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, धर्मेद्र सिंह, सरपंच भरत सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग ने बधाई संदेश भेजा है।
बतातें चले कि धार जिला राजा भोज की नगरी है। यहां के विश्व प्रसिद्ध भोज शाला व अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल मांडो इसी जिला में अवस्थित है। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रीयल कोरी डोर भीकम भी इसी जिला में है। मां नार्बदा के तट पर धार जिला अवस्थित है। धार जिला वीर कूंवर सिंह की पूर्वजों की स्थली रहीं हैं।