होली एंव शब्बे बरात को लेकर कोपा थाना के प्रांगण में शांति समिति की हुई बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कोपा थाना के प्रांगण में आज बुधवार को होली के उपलक्ष्य में शान्ति समिति की हुई बैठक। उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये सम्होता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है। इसे हम सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए। वही कोपा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस होली को आप सभी इस तरह मनाए कि दुनिया याद रखे। हम सब हिंदु, मुस्लिम सभी मित्र की तरह मिल कर मनाएं। असामाजिक तत्वों के बहकावे में नही आना है। ऐसे में उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के अफवाह के चक्कर में नही आएं।
उक्त मौके पर उपस्थित एएसआई अरूण कुमार सिंह, एएसआई विजय कुमार राय, साबिर खान, रामनारायण यादव, जदयू नेता राकेश त्यागी, सम्होता पंचायत के मुखिया पति सुभाष सिंह, फहीम खान, सरपंच उमर अंसारी, सलीम गिरिधर, मनिनदर सिंह, अजय सिंह, मिडिया अखिलेश कुमार, चौकीदार अनिल कुमार, आशीष कुमार, राजबलम यादव, मनिष्टर माँझी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए तथा होली को शान्ति पूर्वक मनाने की शपथ लिए।