सवाई माधोपुर में स्वागत द्वार के नामकरण को लेकर राजनीतिक माहौल गरम!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: सवाई माधोपुर में सौंदर्यीकरण को लेकर रणथंबोर रोड पर बन रहे स्वागत द्वार के नामकरण को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है रणथंबोर रोड पर बन रहे स्वागत द्वार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्वर्गीय डॉ अबरार अहमद के नाम से रखने पर भाजपाइयों के साथ हिंदू संगठनों ने भारी विरोध प्रदर्शन कर स्वागत द्वार पर त्रिनेत्र गणेश जी का झंडा लगा दिया। एवं स्वागत द्वार पर सद्बुद्धि यज्ञ कर त्रिनेत्र भगवान गणेश जी के नाम से नामकरण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बन रहे स्वागत द्वार का नामकरण स्थानीय विधायक के दबाव मे नगर परिषद द्वारा राजनीतिकरण कर घोषित करने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर ने आमजन के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व मे धरना देकर प्रदर्शन किया। जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ रणथंभौर रोड स्थित स्वागत द्वार के पास धरना देकर स्वागत द्वार का नाम त्रिनेत्र गणेश द्वार के नाम से करने की मांग उठाई, उसके बाद उपस्थित कार्यकर्ता और आमजन ने सद्बुद्धि यज्ञ कर स्वागत द्वार के ऊपर त्रिनेत्र गणेश का झंडा फहराया और त्रिनेत्र गणेश द्वार के नाम से उसका नामकरण किया। नामकरण के बाद भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह धरना स्थल से रवाना होकर मुख्य बाजार मे भगवान गणेश के झंडे लेकर, नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहा उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और स्थानीय विधायक या तो इस प्रदर्शन से जग जाए और स्वागत द्वार का नामकरण नियमानुसार विधि से त्रिनेत्र गणेश द्वार के नाम से रख दे अन्यथा भाजपा इससे भी बड़ी संख्या में आमजन के साथ सड़को पर उतरकर जन आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन के समापन पर त्रिनेत्र संघर्ष समिति के संयोजक हनुमत दीक्षित ने प्रदर्शन मे उपस्थित कार्यकर्ताओ और आमजन का आभार जताया और कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी नही सुनी तो आप सब कमर कस के आने वाले दिनों में बड़ा जनांदोलन करने के लिए तैयार रहे। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, जिला संगठन प्रभारी नारायण मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा, गंगापुर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, बामनवास पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भाया, सुरेश जैन, भरतलाल मथुरिया, नगर परिषद् नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन, भवानी सिंह मीणा, राजेश गोयल, कमल सिंह मीणाआदि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।