अनियंत्रित वाहन के टक्कर से एक किसान की मौत!खेत से काम कर लौट रहा था किसान! अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा!सिर में चोट लगने से हुई मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि आज बुधवार को दोपहर तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में एसएच- 73 पर एक अनियंत्रित पिकअप ने किसान को टक्कर मार फरार हो गया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान 61 वर्षीय हरेसर प्रसाद (पिता महेंद्र शाह) के रूप में हुआ है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक हरेसर प्रसाद खेत से काम करके लौट रहे थे कि अचानक मढ़ौरा के तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से किसान सड़क किनारे गिरकर अचेत हो गया। इसके बाद आननफानन ने स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिजनों में चीखपुकार मच गया। स्थानीय लोग और राहगीरों द्वारा पिकअप का पीछा भी किया गया। लेकिन तेज गति से पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि एसएच 73 पर नेवारी चौक के पास एक किसान को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। इससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय थाना की टीम जानकर जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमाॅर्टम प्रक्रिया में जुट गई है। टक्कर मारने वाले वाहन को स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के निशानदेही पर चिन्हित करने का कोशिश किया जा रहा है। वाहन पकड़े जाने पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।