हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित!
नागपुर (महाराष्ट्र): हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित! सम्मानित करेंगी उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था। इस संबंध में संस्थापक अध्यक्षा डॉ कविता परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कर्ष संस्था के तत्वावधान में 9 मार्च दोपहर 2 बजे विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उत्कर्ष सभागृह में "महिला दिवस" एवं "होली मिलन" संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में "डॉ अशोक बागुल एसीपी" साहब और "पूर्व महापौर डॉ कल्पना पांडे," एवं श्रीमती किरण चंदेल उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रति चौबे करेंगी। इस अवसर पर होलिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य संगीत, फाग एवं सखियों को उपाधियों से भी विभूषित भी किया जाएगा।