नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खुल कर खेली होली!
सिवान (बिहार): मैरवा के नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में आज होलीकोत्सव की धूम मची। नन्हे-मुन्ने-अलबेलो-मस्तानों ने मस्त मन से मधुमास मौसम की मस्ती का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। मधुमास का मदनोत्सव और वसंत की मृदुबेला में रंग- अबीर की रसभरी पिचकारियां और कुमकुम- गुलालों से खुलकर होली खेली। होली के हुलास और हुड़दंग में चंचल-शोख-चाल वाले मदमस्त बच्चे फागुन के रंग में रंगे अबीर-गुलाल, हरित-पित- लाल रंग घोल-घोल एक दूसरे को सराबोर करते रहे और रंगोत्सव के रस-राग-रंग में मस्त-व्यस्त बालकों के होली के पारंपरिक पावन गीतों के धुनों पर इनके नन्हे पांव की थिरकन देखते बनी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रीति कुमारी, शिक्षिका पूजा साव, रोशनी कुमारी, सोनल कुमारी, चंदा देवी,पलक, समृद्धि, आदिति, आर्य, जयस, सम्राट, नमन, विराट, शिवांश, रुद्रांश, शिवानी, वंशिका, वैष्णवी, परी, नव्या, प्रियांशु, नैना, शिवांगी, सक्षम सत्यम आर्यन आद्विक गोलू, छोटू, वंश, अभिनंदन, वैष्णव, सिया, नैतिक, आयुषी, जानसी, स्माइली, शानवी, तेजश, रेयांश, ट्विंकल ,प्रमिता, अंश, परी, अयांश एवं कुणाल सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।