समारोह पूर्वक मनाया गया पं गिरीश तिवारी की जयंती!
"अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी" नामक पुस्तक का हुआ विमोचन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महान स्वतंत्रता सेनानी एवम् पूर्व धार्मिक न्यास एवम् शिक्षा राज्य मंत्री बिहार सरकार पंडित गिरीश तिवारी की आज 124 वी जयंती उनके स्मारक स्थल बरेजा में मनाई गई। इस अवसर पर उनकी जीवनी पर आधारित पुस्तक "अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी" नामक पुस्तक का विमोचन अवकाश प्राप्त जज रामप्रवेश चौबे, शारदानंद सिंह, चंद्र भूषण प्रसाद वर्मा, शिक्षक लाल बाबू सिंह, राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह, प्रो० दिलीप शर्मा तथा प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया।
उक्त मौके पर पूर्व मुखिया डॉ० कमलेश द्विवेदी, जिप प्रतिनिधि ई० कमलेश यादव, मुखिया राजेश पाण्डेय, सरपंच विजय शंकर शुक्ला, बीडीसी अजय पांडेय, विश्वनाथ चौबे, साहित्यकार शंभू कमलाकर मिश्र, विजय मिश्र, तारकेश्वर ओझा, रमाशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवजी मिश्र, साधु दुबे, जगमोहन सोनी, चंदन शुक्ला, भगवान जी, पवन सोनी, प्रभात दुबे, शिवाजी सिंह, संजय सिंह, धनंजय पांडेय, राहुल तिवारी आदि कई अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व की चर्चा की तथा उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता जेपी सेनानी शारदानन्द सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन पंडित गिरीश तिवारी के पौत्र व अधिवक्ता प्रवीण चंद्र तिवारी ने किया। उधर माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर स्थित स्व तिवारी की प्रतिमा पर बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ धनञ्जय कुमार, अनिल सिंह तथा हरिनिवास गोस्वामी आदि ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।