एकमा क्षेत्र में तैयार फसल में लगी भयंकर आग!
बिग ब्रेकिंग
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: एकमा मांझी मुख्य मार्ग पर स्थित गंजपर कोल्ड स्टोरेज के समीप लगी भयंकर आग। मौके पर पहुची 112 की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम। आग बुझाने का प्रयास जारी। वृहद मात्रा में तैयार फसल के नुकसान होने सूचना मिल रही है।