गोपालगंज (बिहार): राज्य प्राथमिक शिक्षक के प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा द्वारा स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक शिक्षक संघ भवन गोपालगंज में डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में प्रथम वरीयता का मतदान करने के लिए शिक्षकों से अपील किया गया। साथ ही साथ उन्होंने जिला स्तर पर शिक्षकों में व्याप्त समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए भरोसा दिलाया। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री छोटेलाल प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा श्री नागेंद्र जी को स्वागत भी किया गया।