रेल यात्री ध्यान दें! ट्रेनों के रूट में हो गए बदलाव!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
वाराणसी: वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के इन्दारा स्टेशन के रिमॉडलिंग तथा इन्दारा- किरिहरापुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण 11 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 26 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक नॉन इंटरलॉक एवं रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
1. गोरखपुर से 30 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर -मनकापुर-अयोध्या कैंट –प्रतापगढ़-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी।
2. लोकमान्य तिलक से 29 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
3. अमृतसर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-14650 अमृतसर –जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के मार्ग से चलाई जाएगी।
4. लोकमान्य तिलक से 29 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
5.दुर्ग से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-18201 दुर्ग-नौतनवाँ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।