बीकेबी हाईटेक स्कूल के बच्चों ने इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शिक्षक बी के भारतीय के द्वारा संचालित सारण के ताजपुर में बीकेबी हाईटेक स्कूल के प्रांगण में कोचिंग के छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित 10 वीं के परीक्षा में इस वर्ष भी परचम लहराया है। उक्त परीक्षा में शामिल माँझी प्रखंड के मटियार गांव के सुनील कुमार माली की पुत्री प्रीति कुमारी ने 403 अंक लाकर क्षेत्र व गांव की नाम रौशन की तो वही गोबरही गांव का छात्र राजीव कुमार यादव ने 393 अंक लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वहीं गोबरही गांव से अनुष्का सिंह ने 373, मुस्कान कुमारी 332, सुप्रीता सिंह 300 फुलवरिया गांव का छात्र अभिषेक कुमार 315, ताजपुर का छात्र निकेत कुमार सिंह 342, सलेमपुर का छात्र आदित्य कुमार सिंह 310 अंक के साथ सलोनी कुमारी, निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, रेणु कुमारी, आदित्य कुमार चौधरी, प्रियांशु कुमारी आदि दर्जनों छात्र-छात्राओं ने नाम रौशन किया है।