रामनवमी पर रामघाट से निकली विशाल शोभायात्रा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल तथा विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में माँझी के रामघाट से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गापुर से मेंहदीगंज तक निकाली गई। शोभायात्रा देर शाम को वापस माँझी के रामघाट पहुँचकर सम्पन्न हो गई। शोभायात्रा में रोक के बावजूद डीजे की धुन पर सैकड़ों युवक थिरकते एवम जय श्रीराम का उदघोष कर रहे थे। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह पानी तथा शर्बत आदि की व्यवस्था भी की गई थी। शोभायात्रा में रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, जानकी तथा हनुमान की झांकी तथा दर्जनों घोड़े एवम बाइक पर सवार सैकड़ों युवक परम्परागत हथियार लहरा रहे थे। शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, सीओ धनञ्जय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास पुलिसकर्मियों को लेकर साथ साथ पैदल चल रहे थे।
वहीं शोभायात्रा में माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी हेमनारायण सिंह, राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू कुमार राय, सांसद पुत्र प्रमोद कुमार सीग्रीवाल, शिवाजी सिंह, सत्या सिंह, अमरजीत सिंह, गौरव कुमार, बबलू शर्मा, प्रशांत कुमार बजरंगी, मुखियापति उदय शंकर सिंह, सरपंच पति विजय चौरसिया तथा रंजन शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।