रामनवमी पर भक्ति चैता में दर्शक हुए भाव विभोर!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पश्चिमी पट्टी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय व्यास भीमलाल यादव ने राम जन्म सोहर व भक्ति चैता की बेहतरीन प्रस्तुती कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उक्त कार्यक्रम में रामजी प्रसाद, योगेन्द्र शर्मा, पिन्टु प्रसाद, रामाशंकर उपाध्याय श्रीभगवान यादव, शिवधर पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मंच संचालन शिवजी पाण्डेय ने किया।