रामनवमी के अवसर पर मटियार में भी निकला जुलूस! क्षेत्र हुआ भक्तिमय!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखण्ड के मटियार शिव मंदिर परिसर से रामनवमी के शुभ अवसर पर रुपेश सिंह के अध्यक्षता में एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में बाइक पर भगवा झंडा लगा कर जय श्री राम के नारे गूंजे। इस तरह से मटियार से जईछपरा, खजुहट्टी, जैतीया, इमादपुर व उड़ियानपुर सहित ताजपुर आदि का भी भ्रमण किया गया जिससे पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से भक्तिमय हो गया। उक्त जुलूस में मुख्यरूप से मंजेश पाठक, सोहन सिंह, आदित्य दुबे, महाराणा प्रताप सिंह, आदित्य पटेल के साथ सैकड़ो लोगों की भागीदारी दिखी।