डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने किया मतदाताओ के साथ बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पूर्व मंत्री एवं सारण स्नातक निवार्चन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को शिवकुमारी देवी आईटीआई के सभागार में मतदाताओ के साथ एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मांझी मंडल के भाजपा अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की। बैठक को सबोधित करते हुए डॉ महाचन्द्र सिंह ने कहा कि 36 साल के राजनीतिक जीवन में हमने कभी एकल जातीय राजनीति नही की। हमेशा शिक्षकों, किसानों एवं युवाओं के हित व कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं का अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे मेरी रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित है। मतदाता नेताओं के कार्यकलाप व नियत पर वोट करती है। उन्होंने कहा कि मेरा विगत 36 साल का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। मतदाता निवर्तमान प्रतिनिधि के छह साल के कार्य को देखकर रिजेक्ट कर रहे हैं। जिससे उनके खेमा में खलबली मची हुई है। विपक्षी वोटरों को लुभाने के लिए नये-नये एजेंडा पेस कर रहे है। बैठक को भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, दिनेश सिंह, अमरजीत सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, विजय प्रताप सिंह, मुकेश सिंह, रंजन शर्मा, कमलदेव नारायण यादव, प्रो रघुनाथ ओझा, लक्ष्मण माँझी तथा शिवाजी सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।