बाबा हरीराम ब्रह्म के मंदिर में धूमधाम से मना वर्ष प्रतिपदा उत्सव!
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: मैरवा धाम स्थित बाबा हरीराम ब्रह्म के मंदिर में मना वर्ष प्रतिपदा उत्सव। हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को विनयप्रताप शाही, वशिष्ठ पाठक एवं रामाश्रय सिंह ने मंदिर में मंगलदीप प्रज्वलित किया तथा सबके द्वारा दूध चढ़ा पूजा-अर्चना की गयी। चंदन टीका लगा कलावा बांधे गए। तत्पश्चात सबने प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मंदिर के आचार्य रामछबीला पांडे ने उक्त अवसर पर सभी को अपने घर पर भगवा ध्वज लगाने, मीठा भोजन व पकवान बनवाकर करने और कराने के लिए प्रेरित किया।
आज के दिन सनातनी सेवा संकल्प लिए नवीन उत्साह के साथ विक्रम संवत 2080 का आरंभ दिन मनाए। भारत के सर्वमान्य विक्रम संवत के बारे में कृष्णमोहन तिवारी ने बताया कि वैज्ञानिक आधार पर काल की गणना इसी से होती है। विभिन्न खगोलीय घटनाओं की सटीक गणना, प्रमाणिक जानकारी इसी के जरिए मुहैया होता है। हमारे सभी त्यौहार, पर्व, व्रत एवं अन्य शुभ कार्यक्रम इसी से सुनिश्चित होते हैं। इस अवसर पर रमेश सिंह, श्रीकांत सिंह, हरेराम साह, चंद्रशेखर राय, वशिष्ठ पांडे, निशांत कुमार, सुनील उपाध्याय, धनंजय पांडे, संतलाल प्रसाद, नीतीश पांडे, महेश कुमार, सम्राट तिवारी, दरोगा सिंह, गुड्डन सिंह, अखिलेश पांडे, तरुण कुमार, राजन कुमार, विकास साह, विजयशंकर पांडे, अखिलेश पांडे, अनुराग द्विवेदी सहित विद्यालयी बच्चे एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।