शतचंडी महायज्ञ सह मारुति नंदन अनुष्ठान के लिए निकली भव्य व विशाल कलश यात्रा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जलालपुर प्रखण्ड के टरवा पोझियां गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह मारुति नंदन अनुष्ठान के मद्देनजर बुधवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। रिविलगंज के श्री नाथ बाबा घाट पर पवित्र सरयू में स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना कर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलभरी की तथा हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुए। यज्ञ के संयोजक घनश्याम सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि अनुष्ठान में देश के कई विद्वान प्रवाचक प्रवचन के लिए पधार रहे हैं। रात्रि में वृंदावन की रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ के मद्देनजर महिलाओं एवम बच्चों के मद्देनजर मन्दिर परिसर में आकर्षक मेला का भी आयोजन किया गया है। कलशयात्रा में अनूप चौधरी, बिट्टू चौधरी, सचिन सिंह, सौरभ सिंह, कुन्दन चौधरी, मोनू चौधरी, भुअर सिंह, बबलू सिंह, विकास ठाकुर, रूपेश सिंह, अभिषेक यादव, मनोज साह तथा निशांत सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल थे।