मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने परसरामपुरा एवं बाय का किया निरीक्षण!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुसूईया सिंह के नेतृत्व में रा.उ. मा. वि परसरामपुरा व रा. उ. मा. वि. बाय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में नवलगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, नवलगढ़ के एसीबीओ महेंद्र सिंह सैनी व कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन ढाका साथ रहे। निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक शिक्षा प्रयोगशालाओं एवम् व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर के दस्तावेजों की जांच की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद रहे।