माँझी में डूबे लड़के का शव 3 दिन बाद सिताबदियारा से बरामद!
परिवार में मचा कोहराम!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: जिले के मांझी स्थित बाबा मधेश्वरनाथ घाट पर 3 दिन पहले डूबे बालक का शव सिताबदियारा से बुधवार को बरामद कर लिया गया। शव रामघाट पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि 3 दिन पहले बाबा मधेश्वरनाथ घाट पर दक्षिण टोला निवासी मुन्ना प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार नहाने के दौरान डूब गया था, जिसकी तलाश परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी दौरान ढूंढने के क्रम में घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर सिताबदियारा के समीप घाट से बरामद किया गया। शव मांझी के राम घाट पर पहुंचते ही सूचना आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड़ जुटने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं माँझी नगर पंचायत के अध्यक्ष के प्रतिनिधि बिट्टू यादव ने माँझी के सीओ पर लगाया लापरवाही का आरोप। कहा- माँझी के सीओ को सूचना दिए जाने के पश्चात भी बच्चे को ससमय रेस्क्यू नही किया जा सका।