सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से डोली भारत की धरती, मच गया अफरा तफरी
गुजरात के कच्छ में रहा केंद्र
नई दिल्ली: 26 दिसंबर 2025
भारत की धरती शुक्रवार तड़के एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। आज सुबह करीब 4:30 बजे आए भूकंप से लोग अचानक नींद से जाग उठे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई, जबकि इसका केंद्र गुजरात के कच्छ जिले में बताया गया है। झटके इतने स्पष्ट थे कि आसपास के इलाकों में लोगों ने कंपन महसूस किया और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के रापुर क्षेत्र से पश्चिम दिशा में स्थित था। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
भूकंप विज्ञानियों के अनुसार कच्छ क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके आते रहते हैं। 4.4 तीव्रता का भूकंप सामान्य श्रेणी में आता है, जिससे आमतौर पर इमारतों को गंभीर क्षति नहीं होती, लेकिन लोग कंपन जरूर महसूस करते हैं।
भूकंप के बाद लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रशासन ने कहा है कि यदि कहीं किसी तरह की क्षति या आपात स्थिति सामने आती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।
सुबह-सुबह आए इन झटकों ने एक बार फिर लोगों को यह एहसास दिला दिया कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्क रहना कितना जरूरी है।

